एक नई सोच, एक नई धारा

सीतारामडेरा थाना में बिल्डर के ऊपर हुआ फ्रॉड केस, एक फ्लैट 2 लोगों को बेचा

IMG 20230321 WA0019 removebg preview

जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना में एक फ्लैट 2 खरीददार को बेचने का मामला प्रकाश में आया है। आवेदनकर्ता मुकुंद राव के आवेदन पर सीतारामडेरा में बिल्डर के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि नीति बाग़ कॉलोनी के रहने वाले बिल्डर नवीन प्रकाश ने अपने प्रोजेक्ट के एक फ्लैट को दो लोगों को बेच दिया। उन्होंने मुकुंद राव को बेचा गया फ्लैट एक अन्य व्यक्ति को भी बेचा जिसके बारे में पता चलने पर मुकुंद राव ने सीतारामडेरा थाना में बिल्डर नवीन प्रकाश के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया। जिसके बाद प्रशासन जाँच कर कार्रवाई करेगी।

IMG 20230321 WA0019 removebg preview

सूत्रों के हवाले से यह बात सामने आई है कि बिल्डर नवीन प्रकाश ने कई लोगों के साथ धोखाधड़ी किया है। फ्लैट बेचने के बाद प्रोजेक्ट को पूरा नहीं करना, एक ही स्थान कई लोगों को बेचना, जितनी जगह की बात हो उससे कम जगह देना इत्यादि धोखाधड़ी वह करते आया है और उसके शिकार बहुत लोग हुए है। सूत्रों से यह भी पता चला है कि वह खुद को वकील बताता है लेकिन काफी दिनों से फरार चल रहा है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में क्या खुलासा करती है।