एक नई सोच, एक नई धारा

कानदरबेड़ा में भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत… 

b228486bd70a8b74108c410c969b45626fe40656550c7e9ed3c7306ddab385e1.0
b228486bd70a8b74108c410c969b45626fe40656550c7e9ed3c7306ddab385e1.0

सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के कांदरबेड़ा चौक के पास सोमवार की शाम करीब 4.30 बजे हुए एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी है. जमशेदपुर से सटे डोबो को पार करने के बाद ही यह हादसा हुआ है. बताया जाता है कि जमशेदपुर की ओर से एक वरना कार सड़क पर खड़ी ट्रक में घुस गयी. सीधी टक्कर में चारो लोगों की हादसे में मौत हो गयी. घटना।के बाद सड़क पर कोहराम मच गया. वहीं मामले की सूचना मिलते ही चांडिल थाना पुलिस मौके पर पहुंचे गई है. जहां।स्थानीय लोगों के सहयोग से युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य जारी है. फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस सबकी पहचान करने की कोशिश कर रही है.

IMG 20240309 WA0028 1
IMG 20240309 WA0027 1
IMG 20240309 WA0026 1