एक नई सोच, एक नई धारा

जमशेदपुर में चार दिवसीय डॉग शो का हुआ शुभारंभ, 470 श्वानों को जज करेंगे 10 विदेशी जज

January 9 2023 Dog Show inauguration 1 1024x682 1
dog show 2 1024x682 1

जमशेदपुर : प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी टाटा स्टील की ओर से 34वां और 35वां एफसीआई और 77वां और 78वां जमशेदपुर केनाल क्लब चैम्पियनशिप का 4 दिवसीय डॉग शो JRD आर्चरी ग्राउंड में आरंभ हुआ।जिसका उद्घाटन समारोह में, मुख्य अतिथि के तौर पर जिले के उपायुक्त अन्नय मित्तल शामिल हुए।यह चैंपियनशिप 9 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित होगी जिसमें 470 श्वान भाग ले रहे है। कैनल क्लब की अध्यक्ष रुचि नरेंद्रन ने जानकारी दी कि इस चार दिवसीय समारोह में देश-विदेश के कई नामी डॉग ब्रिड्स अपनी खूबसूरती और हुनर का प्रदर्शन करेंगे।

IMG 20250107 WA0197
IMG 20240309 WA00283

शुभारंभ समारोह के प्रथम दिन ओबीडियंस टेस्ट क्लास,वहीं 10 से 11 जनवरी को विभिन्न श्रेणी के प्रतियोगिता एवं 12 जनवरी को फाइनल प्रतियोगिता सहित पुरस्कार वितरण आयोजित की जाएगी। वही इस वर्ष शो में जमशेदपुर के पालतू कुत्तों के मालिकों के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें जमशेदपुर के शीर्ष 8 श्वानों को बेस्ट इन शो से लेकर 8वें बेस्ट इन शो तक रैंक किया जाएगा। इन्हें जमशेदपुर के स्थानीय श्वानों का सर्वश्रेष्ठ घोषित किया जाएगा।इधर उपायुक्त अन्नय मित्तल ने श्वान प्रेमियों के काफी रोचक बताते हुए आयोजन की सराहना की।

IMG 20240309 WA00273