एक नई सोच, एक नई धारा

20 साल बेमिसाल,कल होगा प्रेस क्लब झरिया का स्थापना दिवस, ऐतिहासिक और प्रेरणादायक होगा स्थापना दिवस

धनबाद:इस वर्ष 4 फरवरी को ही प्रेस क्लब झरिया के 20 साल पूरे हो गए हैं लेकिन अपरिहार्य कारणों से कार्यक्रम की तिथि 22 फरवरी यानी कल ही तय है.इस बार का स्थापना दिवस समारोह पत्रकारों के लिए प्रेरणादायी होगा.कारण कि इस बार युवा पत्रकार स्व.अजय सिन्हा को समर्पित होगा प्रेस क्लब झरिया का 20वां स्थापना दिवस.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रेस क्लब के सचिव और AISMJWA के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र जायसवाल बंटी ने बताया कि इस वर्ष जो दुखद घटना हुई है उसकी क्षतिपूर्ति असंभव है.उन्होने कहा कि इस दुखद परिस्थिति में कार्यक्रम को रद्द करने के बजाए इसकी रूपरेखा ही बदल दी गई है जिससे राज्य के सभी प्रेस क्लब और संगठनों को सीख मिले.वे बोले कि अजय सिन्हा ऐसोसिएशन के सबसे समर्पित पदाधिकारी और ऊर्जावान थे जो पलामू प्रमंडल अंतर्गत आने वाले जिलों में संगठन विस्तार को लेकर चिंतित रहते थे.

IMG 20240221 WA0005
IMG 20240102 WA00521


श्री जायसवाल ने कहा कि इस बार हम अपने समर्पित पत्रकार साथी की आत्मिक शांति और उनके आश्रितों को आर्थिक सहयोग हेतु यह स्थापना दिवस मना रहे हैं.
ऐसोसिएशन के प्रदेश प्रभारी और क्लब के अध्यक्ष गणेश मिश्रा ने कहा कि कार्यक्रम तो जीवन भर होते रहेंगे लेकिन आज अगर हम अपने समर्पित साथी के दुःख में न खड़े हुए तो कौन हमारे साथ आएगा.वे संगठित का मतलब सभी प्रकार से संगठन के लिए समर्पण की भावना से प्रेरित होना.श्री मिश्रा ने कहा कि इस कार्यक्रम में न सिर्फ अजय सिन्हा को श्रद्धांजलि दी जाएगी बल्कि एक अपील कर आर्थिक मदद भी ली जाएगी.
ऐसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया ने अपील की है कि दिवंगत पत्रकार अजय सिन्हा की याद में समर्पित प्रेस क्लब झरिया के कार्यक्रम में सभी साथियों को शामिल होने की आवश्यकता है.वे बोले कि सभी पदाधिकारी लातेहार नहीं जा सकते लेकिन जो धनबाद के आस-पास हैं उन्हें झरिया पहुंचकर श्रद्धांजलि में शामिल होने की जरूरत है.

IMG 20230708 WA00575
IMG 20230802 WA00755