एक नई सोच, एक नई धारा

झारखंड में पहली बार फारमर्स मार्केट, दिव्यांग बच्चों ने लगायी प्रदर्शनी

n5863540021708883316320dc582f85375b60a6f8bc4a9a1ebb5099931e26a3cfbec16f9fa5c4ccb19fd90b
n5863540021708883316320dc582f85375b60a6f8bc4a9a1ebb5099931e26a3cfbec16f9fa5c4ccb19fd90b

राँची : दीपशिखा और द पिंक पेबल्स की एक अनूठी पहल से झारखंड में पहली बार फारमर्स मार्केट का आयोजन हुआ. दीपशिखा संस्थान तीन दशकों से रांची शहर में मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों के कल्याण के लिए कार्य कर रहा है. इस संस्थान में ऑटिज्म, मानसिक दिव्यांगता, सेरेब्रल पॉल्सी और विभिन्न अंगों की दिव्यांगता से ग्रस्त बच्चों के इलाज के अलावा उनकी शिक्षा-दीक्षा के साथ सर्वांगीण विकास का इंतजाम किया जाता है.

IMG 20240102 WA00522
IMG 20230708 WA00576

दीपशिखा और द पिंक पेबल्स द्वारा आयोजित इस बाजार में तरह-तरह के जैविक उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगी थी. साथ ही जैविक उत्पादों की बिक्री भी की गई. विभिन्न प्रकार के खान-पान के स्टाल्स महिलाओं द्वारा लगाये गये, जहां जैविक उत्पाद का प्रयोग किया गया था, जैसे रागी मोमो, मिलेट, कॉर्न, इत्यादि मुख्य थे. वहीं बच्चों के लिए एक किड्स जोन का भी आयोजन किया गया था. दीपशिखा एवं एकल के स्टॉल भी लगे थे. इस फारमर्स मार्केट में लोगों ने प्रदर्शनी का लुत्फ उठाया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथी मुख्य वन संरक्षक डी के सक्सेना थे. कार्यक्रम में जेएफटीए ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, कार्यक्रम में रांची के सांसद संजय सेठ और दीपशिखा की कार्यकारी निदेशिका सुधा ल्हीला व कई गणमाण्य लोग शामिल हुए.

IMG 20230802 WA00756