एक नई सोच, एक नई धारा

खालसा मिडिल स्कूल में झंडोतोलन संपन्न, देश के प्रति समर्पण का प्रण लिया गया

IMG 20240815 WA0053
IMG 20240815 WA0055
IMG 20240815 WA0005
AddText 08 15 01.31.36

जमशेदपुर : खालसा मिडिल एवं हाई स्कूल बर्मामाइंस में आजादी के 78 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर तिरंगा झंडा तोलन किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि एवं बिल्डर एसोसिएशन के पूर्व चेयरमैन तथा सीजीपीसी कंस्ट्रक्शन कमेटी के अध्यक्ष सरदार सुरेंद्र पाल सिंह ने किया और बोर्ड एग्जाम मे अव्वल आये विधार्थि को प्राइज दिया।

AddText 08 15 08.59.56
AddText 08 15 01.52.10
AddText 08 15 01.40.22
AddText 08 15 01.45.10

गुरुद्वारा कमिटी द्वारा पौधा और माला दे कर मुख्य अतिथि को सम्मनित किया सभी को देश के प्रति समर्पण का प्रण दिलाया एवं उन्होंने कमेटी के प्रति आभार भी प्रगट किया। उनके अनुसार वह कमेटी के साथ है और आगे भी जरूरत के अनुसार सहयोग देते रहेंगे।
इस मौके पर कमेटी के पदधारियों एवं बच्चों ने आजादी के संघर्ष की गाथा पर विचार रखें। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

IMG 20240309 WA00281
IMG 20240309 WA00271
IMG 20240309 WA00261

गुरदयाल सिंह, सविंदर सिंह, जोगा सिंह, हरभजन सिंह, सुखपाल सिंह, सतबीर सिंह “सोमू”, दलविंदर सिंह, रवींद्र सिंह, सरताज सिंह, जसपाल सिंह, अमरीक सिंह, जितेंद्र सिंह, मनजीत सिंह, सुखदेव सिंह, गुरदर्शन सिंह, सरबजीत सिंह, बाबा इक़बाल सिंह जी, चंचल सिंह, सुखविंदर सिंह , संजय कुमार, रोशनी कुमारी, हरविंदर कौर स्त्री सत्संग सभा की कमिटी, नौजवान सभा स्थानीय लोग, शिक्षक छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित थे।