एक नई सोच, एक नई धारा

आदित्यपुर में भोर 3 बजे लगी आग, 2 दुकानें राख

ae0388ae23c9b9d22b9b6e7a304fa13128b0bd8f2a92bd8498d325626b93f08c.0

आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 17 स्थित प्रभात पार्क के पास स्थित दो फुटपाथी दुकानों में भोर करीब 3 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिसमें दोनों दुकानें जलकर राख हो गई।

ae0388ae23c9b9d22b9b6e7a304fa13128b0bd8f2a92bd8498d325626b93f08c.0

मामले की सूचना मिलते ही वार्ड पार्षद नीतू शर्मा ने झारखंड अग्निशमन विभाग, थाना और बिजली विभाग को इसकी जानकारी दी। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। मिली जानकारी के अनुसार बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से दोनों दुकानों में आग लगी और देखते ही देखते आग की चपेट में आकर दोनों दुकान जलकर राख हो गयी। बताया जा रहा है, कि एक दुकान में लिट्टी- चोखा बिकता है और दूसरा फल की दुकान है। नुकसान का आकलन इसी से किया जा सकता है कि दोनों दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गई है.