एक नई सोच, एक नई धारा

वित्त मंत्री करेंगे आज विधानसभा में बजट पेश

n586747550170901412387241cf543f0abffd5e3efb248b0e22163e3ecaf00a63cc1bf186eaa68121b3f3e0
n586747550170901412387241cf543f0abffd5e3efb248b0e22163e3ecaf00a63cc1bf186eaa68121b3f3e0

राँची : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज मंगलवार को तीसरा दिन है. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव विधानसभा पहुंच गये हैं. अब से थोड़ी देर में वो आम लोगों का बजट पेश करेंगे. रामेश्वर उरांव से जब विधानसभा के बाहर बजट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री बजट पेश करने से पहले कुछ नहीं बोलते हैं.
आगे कहा कि यह पीपुल्स बजट है यानी आम लोगों का बजट है. उन्होंने पीपुल्स का मतलब समझाते हुए कहा कि Poor People. इसमें बड़े-बड़े लोग नहीं आते हैं.

IMG 20240102 WA00522
IMG 20230708 WA00576
IMG 20230802 WA00756