एक नई सोच, एक नई धारा

ख्याति प्राप्त आर्टिस्ट सुमन प्रसाद ने भेंट की शिव शंकर सिंह को उनकी बनाई हुई खूबसूरत पेंटिंग

IMG 20240924 WA0075
IMG 20240924 WA0075

जमशेदपुर : ख्याति प्राप्त आर्टिस्ट सुमन प्रसाद ने भाजपा नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर सिंह की हुबहू बनाई खूबसूरत पेंटिंग उन्हें उपहार स्वरूप भेंट की।
आर्टिस्ट सुमन प्रसाद ने समाज के प्रति शिव शंकर सिंह के अटूट समर्पण और अनेकों सामाजिक कार्य में उनके उल्लेखनीय योगदान की प्रशंसा स्वरूप उन्हें यह पेंटिंग भेंट की।

IMG 20240309 WA00281 1

IMG 20240309 WA00271 1

अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल में शिव शंकर सिंह की पेंटिंग बनाते वक्त का एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि समाजसेवा के प्रति उनके अटूट समर्पण के लिए उन्हें सम्मानित करते हैं।
सकारात्मक बदलाव लाने के लिए आपके अथक प्रयास हम सभी को प्रेरित करते हैं। हमेशा मेरे साथ खड़े रहने और अपने निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद। आपके भविष्य के सभी प्रयासों में निरंतर सफलता की कामना करता हूँ। आपकी यात्रा और भी बड़ी उपलब्धियों से भरी हो।

IMG 20240309 WA00261 1

गौरतलब हो कि भाजपा नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर सिंह के समाजसेवा के कार्यों से अनेकों लोग प्रभावित हैं एवं लोगों के बीच उनकी लोकप्रियता देखते ही बनती है।