एक नई सोच, एक नई धारा

असली – नकली किन्नरों के बीच हुई जमकर लड़ाई, नकली किन्नरों को पुलिस को सौंपा

1001797247

बरवाअड्डा जीटी रोड पर उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब असली किन्नरों ने नकली किन्नरों की जमकर पिटाई कर दी। सड़क पर काफी देर तक हंगामा और मारपीट होती रही। इसके बाद असली किन्नरों ने नकली किन्नरों को पकड़कर बरवाअड्डा थाना पुलिस के हवाले कर दिया।

सूत्रों के अनुसार, ये धनबाद में नकली किन्नर लंबे समय से ट्रक चालकों और राहगीरों को परेशान कर उनसे पैसे वसूल रहे थे। पुरुष भेष में किन्नर बनकर यह गिरोह पंडुकी से किसान चौक तक जीटी रोड पर सक्रिय था। लगातार शिकायतों के बाद दर्जनों असली किन्नर मौके पर पहुंचे और नकली किन्नरों को पकड़कर उनकी धुनाई कर दी।

1001797247

इस घटना के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि ये युवक आए दिन किन्नर का भेष धरकर उगाही करते थे, जिससे आम लोगों और ड्राइवरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।

झारखंड किन्नर बोर्ड की सदस्य श्वेता किन्नर ने बताया कि पिछले कई दिनों से शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ युवक नकली किन्नर बनकर ट्रक चालकों को परेशान कर रहे हैं। आज सूचना पर पहुंचकर 8 नकली किन्नरों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।