एक नई सोच, एक नई धारा

नॉमिनेशन से पहले ही सौरभ विष्णु ने 5 हजार लोगों को नौकरी दिलाने कि दिशा में बढ़ाया कदम

n597244018171222896982629556ce9d3066f20d6fa029d87716bc53edffd70d40004158d09c9ed8220f3c8
n597244018171222896982629556ce9d3066f20d6fa029d87716bc53edffd70d40004158d09c9ed8220f3c8
IMG 20240330 WA0000

जमशेदपुर : निबंधित मुद्दे पर निर्दलीय प्रत्याशी सौरव विष्णु को 15 हजार लोग जो कि टाटा स्टील में रजिस्टर्ड किए जा चुके हैं, उनका समर्थन प्राप्त है. विष्णु ने अपने घोषणा पत्र में हर साल 5000 नये रोज़गार देने का वादा किया है. निबंधित कर्मचारी पुत्र के माध्यम से उन्होंने जीतने से पहले ही 5000 लोगों को टाटा स्टील पर दबाव बना कर अपना रोज़गार का वादा पूरा करने की ठानी ही.

IMG 20240309 WA0028 2
IMG 20240309 WA0027 2

सौरभ ने बताया कि इस मुद्दे पर टाटा स्टील के मैनेजमेंट व यूनियन ने उनसे फ़ोन और वार्ता की थी. विष्णु को यूनियन कार्यालय में बुलाया. विष्णु ने ऑफिस जाने से मना कर दिया. उन्होंने रजिस्टर्ड निबंधित लोगों के साथ खुले में वार्ता करने की बात की. विष्णु ने दावा किया है कि टाटा स्टील के साथ काम करके इन लोगों के रोज़गार का समाधान करेंगे. बता दें कि टाटा स्टील ने 4000 लोगों को ओड़िशा से लाकर अप्रेन्टिस की नौकरी दी है. ये लोग बारीडीह में क्वार्टर भी पा चुके हैं. विष्णु ने स्थानीय नीति के स्वरूप जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र से नौकरी में सबसे पहले प्राथमिकता की मांग की है.

IMG 20240309 WA0026 2