
घाटशिला : अमाईनगर विद्युत शक्ति उपकेन्द्र में मैंटेनेंस का कार्य को लेकर बुधवार को चार घंटा विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. इस संबंध में सहायक विद्युत अभियंता अमरजीत प्रसाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मंगलवार को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अमाई नगर विद्युत शक्ति उपकेन्द्र में स्टेप एजेंसी द्वारा मेंटेनेंस का कार्य किया जाना है. (जारी…)


इस कारण दोपहर एक बजे से शाम 4 बजे तक क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. प्रभावित क्षेत्र इस विद्युत शक्ति उपकेन्द्र से जुड़े 11 केवी फीडर घाटशिला, 11 केवी फीडर राजस्टेट एवं 11 केवी फीडर दाहीगोड़ा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सेवा चार घंटा के लिए बाधित रहेगी. इस दौरान होने वाली असुविधा के लिए उन्होंने खेद व्यक्त किया है.
