एक नई सोच, एक नई धारा

कदमा प्रकरण मामले में अधिवक्ता चंदन चौबे सहित सात लोगों को मिली जमानत

IMG 20230517 WA0082

जमशेदपुर : कदमा हिंसा मामले में गिरफ्तार हिंदूवादी नेताओं में से आज सात लोगों को अदालत से जमानत मिल गयी है। इससे पूर्व सोमवार को अदालत ने 17 मई को सुनवाई की तारीख दी थी। जहाँ अधिवक्ता चंदन चौबे के साथ 6 अन्य को जमानत मिली एवं अन्य की सुनवाई के लिए 22 तारीख मुकर्रर की गई।

अदालत ने BP 523/23 के तहत भोला लोहार, शंकर राव, कन्हैया पांडेय, भीम यादव, राजेश चौबे एवं अनिरुद्ध कुमार गिरी को जमानत दी और BP 500/23 के तहत चंदन चौबे को जमानत मिली। इसके अलावा अदालत ने BP 490/23 के तहत जीतेश झा की जमानत याचिका ख़ारिज़ कर दी एवं अन्य लोगों की सुनवाई के लिए 22 मई 2023 की तारीख दी गयी।

गौरतलब हो कि 10 अप्रैल को कदमा के शास्त्री नगर हिंसा मामले में भाजपा नेता अभय सिंह सहित कई हिंदूवादी नेताओं को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें एसएसपी कार्यालय में ज्ञापन देने गए अधिवक्ता चंदन चौबे सहित विहिप के नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसके लिए विगत कई दिनों से प्रशासन की कार्यशैली और राज्य सरकार की कार्रवाई पर सवालिया निशान लगाते हुए आंदोलन के माध्यम से विरोध किया जा रहा था।