एक नई सोच, एक नई धारा

अगरतला-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के आठ डिब्बे पटरी से उतरे, ट्रेन का इंजन भी बेपटरी

n63543332017291721929281c114854db85b6486a6634b1c78c9e7ef91930845dfc29b92fe77a0be8ac405a

अगरतला-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस  बेपटरी हो गई है. ये हादसा मालीगांव के पास हुआ. हालांकि, इसमें किसी के भी हताहत और घायल होने की सूचन नहीं है. ट्रेन संख्या 12520 अगरतला-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, आज सुबह अगरतला से रवाना हुई थी.

IMG 20240309 WA0028

दोपहर लगभग 03.55 बजे लुमडिंग डिवीजन के तहत लुमडिंग-बर्डरपुर हिल सेक्शन के डिबालोंग स्टेशन पर पटरी से उतर गई. ट्रेन के पावर कार और इंजन समेत 08(आठ) डिब्बे पटरी से उतर गए.

IMG 20240309 WA00271
IMG 20240309 WA00261