एक नई सोच, एक नई धारा

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से पूछताछ करने उनके आवास पहुंचेगी ईडी की टीम

n5758338201705731398484d8d596adf5f0899e9d10c304afb8788aa39efd25669e67fd147d34444bc8edbc
n575833820170573139483508b4c7c19f980262b71dbd554902ebce67bb07d73f160d80292ce388b63e5dfb

राँची : आज शनिवार को हेमंत सोरेन से पूछताछ करने ईडी की टीम सीएम आवास पहुंचेगी. ईडी की टीम जोनल ऑफिस से दिन के 12 बजे कांके रोड स्थित सीएम आवास पहुंचेगी. टीम में संभवत: दिल्ली के भी कुछ अधिकारी शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम सीएम से उनके और पारिवारिक सदस्यों द्वारा अर्जित संपत्ति के आर्थिक स्रोतों से जुड़े सवाल पूछ सकती है. (जारी…)

AddText 01 13 12.07.15
AddText 01 13 12.40.25

इस क्रम में संबंधित बिंदुओं पर मुख्यमंत्री का बयान भी दर्ज किया जायेगा. इस दौरान विधि-व्यवस्था के साथ इडी ऑफिस व अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी की गयी है. ईडी ऑफिस से लेकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर सुरक्षा में कुल 900 पुलिस अफसर और जवान तैनात किये गये हैं. ईडी ऑफिस और मुख्यमंत्री आवास के बाहर बैरेकेडिंग की गयी है.

IMG 20240102 WA0052
AddText 01 13 01.07.03
IMG 20230708 WA00574
IMG 20230802 WA00754