एक नई सोच, एक नई धारा

ईडी कार्रवाई के कारण भाजपा कार्यालयों में हो सकता है हमला, हाई अलर्ट में प्रशासन

n5785304681706540795066a90e200cb4831f5513674ba01ade6511e8108057e71bb0372969f1d306a32ff0

दिल्ली में सीएम आवास पर ईडी की कार्रवाई के बाद झारखंड में पूरा प्रशासनिक अमला हाई अलर्ट पर है. इस दौरान राजधानी रांची समेत अन्य जिले में किसी प्रकार की विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो.

AddText 01 26 10.39.52
AddText 01 26 10.45.25
AddText 01 26 10.15.19

इसको लेकर स्पेशल ब्रांच के द्वारा अलर्ट जारी किया गया है. स्पेशल ब्रांच के द्वारा सोमवार को झारखंड के सभी जिले के डीसी एसपी को पत्र लिखा गया है. लिखे पत्र में कहा गया है, कि ईडी के द्वारा सीएम हेमंत सोरेन को बार-बार समन भेजे जाने और बेवजह परेशान करने को लेकर जेएमएम और उनके घटक दल के कार्यकर्ताओं, समर्थकों द्वारा विरोध स्वरूप झारखंड राज्य के सभी जिलों में पार्टी कार्यालय, विभिन्न चौक-चौराहों पर धरना-प्रदर्शन, जुलूस निकाले जाने की सूचना है. जिसको लेकर राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित विपक्षी दलों के पार्टी कार्यालय, आवास, वाहनों के साथ-साथ केन्द्र सरकार के कार्यालयों पर हमला कर क्षति पहुंचायी जा सकती है. जिससे विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है.

AddText 01 26 10.51.27
IMG 20240102 WA0052 1
IMG 20230708 WA00574 1

मुख्य सचिव एल ख्यांग्ते ने राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक की

दिल्ली में सीएम आवास पर ईडी की कार्रवाई के बीच झारखंड के मुख्य सचिव एल ख्यांग्ते ने सोमवार को राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक की. मुख्य सचिव आवास पर हुई बैठक में डीजीपी और गृहसचिव मौजूद थे. करीब एक घंटे तक हुई इस बैठक में कानून व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए. मुख्य सचिव ने राजधानी रांची और दुमका को लेकर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया. दिल्ली में चल रही ईडी की कार्रवाई पर नजर रखने का निर्देश अधिकारियों को दिया और किसी भी हालत में विधि-व्यवस्था ना बिगड़े, इसके लिए सतर्क रहने को कहा. मौके पर मौजूद गृह सचिव अविनाश कुमार और डीजीपी अजय कुमार सिंह ने विधि-व्यवस्था को लेकर की गई. तैयारी से मुख्य सचिव को अवगत कराया. राजधानी में मुख्यमंत्री आवास, राजभवन और बीजेपी कार्यालय के समीप सुरक्षा बढ़ाये जाने के निर्देश के बाद रांची पुलिस के द्वारा एहतियाती कदम उठाया गया है.

IMG 20230802 WA00754 1