एक नई सोच, एक नई धारा

धालभूमगढ़ में डबल मर्डर, 2 महिला को तलवार से काट डाला

n57903308417067049364695d11d0361fad42d24b2b06003880a32209ed98d71aad4c7b4da299fdc1be1ee3
n57903308417067049364695d11d0361fad42d24b2b06003880a32209ed98d71aad4c7b4da299fdc1be1ee3

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में दो महिला की तलवार से काटकर हत्या कर दी गई है. एक युवक और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना जिले के धालभूमगढ़ थाना अंतर्गत जूनबनी पंचायत के रघुनाथडीह गांव में हुई. जानकारी के अनुसार, रघुनाथडीह निवासी पीरू मुंडा की पत्नी दीपाली मुंडा एवं उसकी बुआ कुल्लू मुंडा की हत्या बगुला निवासी चुन्नू मुंडा ने घर में घुसकर तलवार से वार कर दिया.

पीरू की पत्नी से छेड़खानी करता था सुभाष मुंडा

IMG 20230708 WA00574 1

जान बचाने के लिए भाग रहे पीरू मुंडा एवं उसके पांच साल के बेटे सिंधु मुंडा को भी तलवार से गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल पीरू मुंडा ने बताया कि चुनू मुंडा का पुत्र सुभाष मुंडा उसकी पत्नी से अक्सर छेड़खानी करता था. इसकी वजह से 23 जनवरी को उनके बीच मारपीट हुई थी. मारपीट में सुभाष मुंडा घायल हो गया था.

जमशेदपुर से इलाज कराकर लौटने के बाद सुभाष ने किया हमला

जमशेदपुर स्थित एमजीएम से इलाज कराकर 30 जनवरी को ही वह घर लौटा था. इस बीच, मामले को सुलझाने के लिए गांव में बैठक हुई. 30 जनवरी को थाना में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था. इसके बावजूद चुनू मुंडा अपने एक अन्य साथी के साथ रात लगभग 10 बजे पीरू मुंडा के घर पहुंचा.

दरवाजा खोलकर घर में दाखिल हुआ हमलावर सुभाष मुंडा

IMG 20230802 WA00754 1

दरवाजे को लात मारकर खोला और घर में दाखिल हो गया. घर में घुसकर उसने तलवार से अंधाधुंध वार किया. पीरू एवं उसका पुत्र घायल स्थिति में किसी प्रकार भागा. कुछ ही दूरी पर उसके मामा का घर है. वहां जाकर छिप गया.

जान बचाने के लिए भाग रही दीपाली और कुल्लू को मार डाला

घायल अवस्था में जान बचाने के लिए भाग रही दीपाली एवं कुल्लू मुंडा घर से कुछ दूर जाकर गिर पड़ीं. इसके बाद तलवार से ताबड़तोड़ हमला कर सुभाष मुंडा ने दोनों को जान से मार दिया. पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है. चुनू मुंडा के छोटे पुत्र को भी हिरासत में ले लिया है.