एक नई सोच, एक नई धारा

मोबाइल में ना करें 401 डायल, साइबर ठगी का हो सकते हैं शिकार

n574932038170547350891532307891e4b4b043896d9950e9a59f1f9ee4bade6b343478d0f8dd49e1a76b6c
n574932038170547350891532307891e4b4b043896d9950e9a59f1f9ee4bade6b343478d0f8dd49e1a76b6c

जमशेदपुर : झारखंड पुलिस ने मोबाइल यूजर्स स्कैम 401 को लेकर अलर्ट जारी किया है. झारखंड वासियों से पुलिस ने अपील है कि किसी के कहने पर 401 डायल ना करें. इसकी मदद से आपके सभी कॉल किसी नये नंबर पर डायवर्ट किये जा सकते हैं. इसके बाद आप साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं. (जारी…)

IMG 20240108 WA0051 1
AddText 01 13 12.07.15

साइबर ठग लोगों को फोन करके कहते हैं कि आपका एक पार्सल आया है. कृपया डिलीवरी के लिए अपना एड्रेस कंफर्म करें. जब आप कहते हैं कि हमने तो कोई पार्सल मंगाया ही नहीं है. तो वे कहते हैं कि ठीक है. लेकिन यह पार्सल आपके नंबर पर बुक हुआ है, तो आपको कैंसिल कराना होगा. इसके बाद पार्सल कैंसिल कराने के लिए साइबर ठग आपको 401 डायल करने के लिए कहते हैं. इसी बाद वो उस नंबर को भी डायल करवाते हैं, जिस पर उन्हें कॉल फॉरवर्ड कराना होता है. ऐसा करने पर आपके नंबर पर आने वाले कॉल साइबर अपराधी के नंबर पर फॉरवर्ड हो जाते हैं. (जारी…)

AddText 01 13 12.40.25
IMG 20240102 WA0052
AddText 01 13 01.07.03

अगर आपका कॉल फॉरवर्ड हो गया है तो सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में कॉलिंग एप को ओपन करें. इसके बाद सेटिंग में जाकर कॉल फॉरवर्डिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आपको दिख जायेगा कि आपका कॉल फॉरवर्ड हुआ है या नहीं. यदि ऑन है तो उसे ऑफ कर दें. अधिक दिक्कत होने पर कस्टमर केयर को कॉल करके आप कॉल फॉरवर्डिंग को बंद करवा सकते हैं.

IMG 20230708 WA00574
IMG 20230802 WA00754