एक नई सोच, एक नई धारा

जमशेदपुर : महानगर इंटक की बैठक में जिला स्तरीय कार्यक्रम पर हुई चर्चा

n4933509081682350950252d053fa5dc5d619094315b19d71d663b5c37834a023d6acdf34ee4377ea43bdae

वायर प्रोडक्टस लेबर यूनियन (टीपीएलयू) कार्यालय में जमशेदपुर महानगर इंटक की बैठक हुई. अध्यक्ष राजेश सिंह ‘राजू’ ने बैठक की अध्यक्षता की.

बैठक में वायर प्रोडक्टस लेबर यूनियन के कमिटी मेंबर अर्जुन ठाकुर एवं टाटा मोटर्स कर्मचारी राजेश्वर लाल को जमशेदपुर महानगर इंटक के सचिव पद पर मनोनयन का पत्र पंकज सिंह एवं श्रीकांत सिंह ने दिया. बैठक में जिला स्तरीय कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा की गई. इस अवसर पर वायर प्रोडक्ट लेबर यूनियन के महामंत्री पंकज सिंह ने कहा कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में हमलोग हर तरह से सहयोग करेंगे.

यूनियन के उप सभापति श्रीकांत सिंह ने कहा कि इंटक पूरे देश में सबसे बड़ाश्रमिक संगठन है. राजेश सिंह ‘राजू’ने कहा कि जिला स्तरीय कार्यक्रम की लगभग तैयारी हो चुकी है. जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय से समय ले कर अगली बैठक में अन्य अथितियों के नाम जगह और समय की घोषणा कर दी जाएगी. अंत में धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष संतोष सिंह ने दिया. बैठक के टाटा पावर यूनियन के महामंत्री पिंटू श्रीवास्तव, वायर प्रोडक्ट्स लेबर यूनियन के उपाध्यक्ष दानी शंकर तिवारी, उपाध्यक्ष अमरीक सिंह, रौशन सिंह, अभिषेक कुमार, मनीष सिन्हा, गुलाम सरवर, शेख जाकिर बाबू, शेखर रवानी आदि उपस्थित थे.