एक नई सोच, एक नई धारा

धनबाद: उद्योगपति नंदलाल अग्रवाल पर हुआ हमला, निसान शोभायात्रा के दौरान घटी घटना

Screenshot 2023 0302 115408

बुधवार शाम श्री सिद्ध हनुमान के वार्षिकोत्सव पर निकली निसान शोभायात्रा के दौरान गोविंदपुर बाजार में समाजसेवी, उद्योगपति व भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल और सीमेंट-छड़ के व्यवसायी अमित मित्तल पर हमला किया गया। बताया जा रहा है कि दो भाई बुलबुल केजरीवाल व हरिओम बंसल समेत चार लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया। चारों ने नंदलाल अग्रवाल और अमित मित्तल के साथ मारपीट की ल, जिसमें दोनों चोटिल हो गये। उनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदपुर में इलाज कराया गया। इस संबंध में अमित मित्तल के आवेदन पर गोविंदपुर थाना में धारा 307 एवं 379 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।

Screenshot 2023 0302 115408

गोविंदपुर के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके घरों पर छापेमारी की, परंतु सभी अभियुक्त फरार मिले। बुलबुल केजरीवाल जमीन का कारोबारी है, जबकि उसके भाई हरिओम बंसल खाद्यान्न कारोबारी है। प्राथमिकी में अमित मित्तल ने कहा है कि वह धार्मिक जुलूस में अपने मित्रों व परिवार के साथ चल रहे थे, इस बीच वाणी मंदिर के समीप अरुण केजरीवाल उर्फ बुलबुल व हरिओम बंसल ने दो साथियों के साथ यह कहते हुए हमला कर दिया कि हम लोगों को जुलूस में शामिल क्यों नहीं किया गया है। इसके बाद गाली-गलौज करते हुए पत्थरबाजी की। बुलबुल केजरीवाल व हरिओम बंसल ने उनका गला दबा दिया तथा सड़क किनारे खींचकर ले जाने लगे, इस दौरान बीच बीच- बचाव करने नंदलाल अग्रवाल आये तो बुलबुल केजरीवाल व हरिओम बंसल ने अपने दो साथियों के साथ नंदलाल अग्रवाल पर जान मारने की नीयत से हमला कर दिया। उनके गाल को नाखून से नोच कर खून निकाल दिया, आंख को ज़ख्मी किया और मारपीट की।

उसके बाद हरिओम बंसल ने अपने अन्य साथियों के साथ जुलूस पर पथराव भी किया। जुलूस में चल रहे व्यक्तियों के आने पर अरुण केजरीवाल एवं हरिओम बंसल ने नंदलाल के गले से सोने की चेन (लगभग 20 ग्राम की) छीन ली तथा उनके अन्य दो साथियों ने अमित मित्तल के गले से सोने की चेन छीन ली। इस बीच हो- हल्ला होने पर लोगों को जुटता देख चारों भाग खड़े हुए।