उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम श्रीमती विजया जाधव द्वारा सभी शहर वासियों से तथा जिलावासियों से अपील है गयी है कि कुछ असामाजिक तत्व द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश की जा रही है । इस आलोक में पुलिस बल, मजिस्ट्रेट, QRT, RAF, Anti Riot resouces तैनात की गई है | प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए हैं एवं किसी भी प्रकार की असामाजिक हरकत करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी । आपसे अपील है कि किसी भी प्रकार के अफवाह पर विश्वास ना करें । ऐसे कोई भी प्रक्षोभित शब्द या मैसेजे व्हाट्सएप से या मैसेजेस द्वारा प्रसारित ना करें। कोई भी अप्रिय या असामाजिक घटना घटती हुई नजर आ रही है तो इसे अविलंब प्रशासन को सूचित करें। उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, कंट्रोल रूम एवं जिले के अन्य वरीय पदाधिकारियों के नंबर उपलब्ध कराए जा रहे हैं । सभी शहरवासी शांतिपूर्ण माहौल बनाने के लिए एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाने के लिए प्रशासन का सहयोग करेंगे इसकी में अपेक्षा करती हूं। प्रशासन ने आपातकालीन स्थिति के लिए नम्बर जारी करते हुए बताया कि किसी भी तरह की सूचना देने के लिए जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों को तत्काल सम्पर्क करें, आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम- 8986606951
वरीय पुलिस अधीक्षक- 8809359119
अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम-7021806460
उपायुक्त ने अफवाह पर विश्वास नहीं करने की अपील की, देखें वीडियो
