एक नई सोच, एक नई धारा

दिल्ली : एसीपी ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

n53971964216952834686259090cbee6adecdb345f3ffc6bdd646a1cc16c193eceaf8b32bc65e6b7ecbcc1d

दिल्ली : दिल्ली पुलिस के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अनिल कुमार सिसोदिया (55) ने बुधवार शाम सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। एसीपी पत्नी की मौत से दुखी थे। उनकी पत्नी माया की दो दिन पहले मौत हुई थी। हालांकि, बुधवार देर शाम तक खुदकुशी के स्पष्ट कारणों का पता नहीं लगा था। निजामुद्दीन थाना पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया है। (जारी…)

IMG 20231001 WA0000

दक्षिण-पूर्व के सीनियर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। निजामुद्दीन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अनिल कुमार सिसोदिया दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस मुख्यालय में बतौर एसीपी तैनात थे। वह हजरत निजामुद्दीन इलाके में जंगपुरा के भोगल में 25 मस्जिद लेन की चौथी मंजिल के फ्लैट में रहते थे। (जारी…)

IMG 20230708 WA00573
AddText 09 19 03.49.44

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, एसीपी ने अपने आवास में बुधवार शाम खुद को गोली मार ली। घर का दरवाजा अंदर से बंद था। जब काफी समय तक दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों को संदेह हुआ। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों ने दरवाजा तोड़ा तो एसीपी लहूलुहान पड़े थे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दो दिन पहले उनकी पत्नी माया की मौत हुई थी, तभी से वह दुखी थे।

IMG 20230802 WA00752