एक नई सोच, एक नई धारा

मानगो से लापता युवक की मिली लाश, तीन साथी हिरासत में

1002085965

जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के शंकोसाईं के श्यामनगर से लापता 24 वर्षीय प्रदीप साहू का शव नदी से बरामद किया गया है. विगत चार दिनों से लापता शंकोसाई श्यामनगर निवासी 24 वर्षीय प्रदीप साहू का शव स्वर्णरेखा नदी के तट से बरामद किया गया. स्थानीय लोग सुबह जब अपना निजी कार्य हेतु श्याम नगर के छठ घाट स्थित नदी में गए तो उन्होंने प्रदीप के शव को पानी के ऊपर तैरते देखा. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना संबंधित थाने में दिया. शव मिलते ही परिवार के ऊपर विपत्ति का पहाड़ टूट गया.

1002085965

परिवार के लोगों ने इसकी सूचना सामाजिक कार्यकर्त्ता विकास सिंह को दिया. सूचना मिलते ही मौके में जाकर विकास सिंह ने पीड़ित परिजनों से मिलकर शोक प्रकट करते हुए कड़ी से करवाई करवाने की बात कहा. परिजनों ने बताया कि रविवार के दिन उसके तीन साथी, जो अभी पुलिस के गिरफ्त में है, ने मिलकर प्रदीप की जघन्य हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है