एक नई सोच, एक नई धारा

साइकल सवार छात्रा को टोल ब्रिज के पास ट्रेलर ने रौंदा, हुई मौत

1680362809946

जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत मरीन ड्राइव पर टोल ब्रिज के पास एक ट्रेलर ने साइकिल सवार छात्रा को रौंद दिया। इस घटना में साइकिल सवार इंडो डेनिश टूल रूम की छात्रा रजनी टुडू गंभीर रुप से घायल हो गई। घायल युवती को पीसीआर वाहन से इलाज के लिए तत्काल एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रजनी सोनारी सिदो-कान्हू बस्ती की रहने वाली थी।

1680362809946

इधर, घटना को अंजाम देने के बाद चालक ट्रेलर को लेकर भागने की फिराक में था, पर स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने चालक को पकड़ा और ट्रेलर को जब्त कर थाने ले गई। ट्रेलर के पिछले चक्के की चपेट में आ गई युवती पीसीआर वाहन में तैनात एएसआई अखिलश प्रसाद ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि टोल गोलचक्कर के पास एक ट्रेलर ने युवती को रौंद दिया है। सूचना पाकर वे मौके पर पहुंचे और युवती को तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कि ट्रेलर मरीन ड्राइव से होते हुए आदित्यपुर की ओर जा रहा था, जबकि युवती साइकिल से आदित्यपुर की ओर से कदमा की ओर जा रही थी। गोलचक्कर पर ही वह ट्रेलर की चपेट में आ गई।