एक नई सोच, एक नई धारा

पहले दिन केंद्रों पर फॉर्म भरने के लिए लाभार्थियों की उमड़ी भीड़

n62497961717226886466231c8d30bf58da4d5bb59ddc55300dcbbc7aa8962096245f191fd4ddaab86a7943

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत शनिवार से जिले के 231 पंचायत व चार नगर निकायों के अंतर्गत 24 स्थानों पर कैंप लगाकर फॉर्म भरने की शुरुआत की गई. जिले के कई केंद्रों पर फॉर्म वितरण की शुरुआत जन प्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने की.

जमशेदपुर प्रखंड के एनएच पर स्थित देवघर पंचायत में जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने फॉर्म वितरण की शुरुआत की. मौके पर सामाजिक सुरक्षा की सहायक निदेशक, बीडीओ डॉ. सुधा वर्मा, सीओ मनोज कुमार मौजूद थे. उन्होंने सभी लाभार्थियों को योजना से अवगत कराया. साथ ही धैर्यपूर्वक फॉर्म प्राप्त करने तथा जमा करने के लिए कहा. वहीं पोटका के विधायक संजीव सरदार ने विधानसभा क्षेत्र के केरूवाडुंगरी पंचायत में इस योजना की शुरुआत की. वहां भी बीडीओ सुधा वर्मा एवं प्रखंड स्तरीय अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे. पहले दिन ही कई केंद्रों पर फॉर्म भरने के लिए महिलाओं की अत्यधिक भीड़ दिखी. इस दौरान कहीं-कहीं अव्यवस्था भी दिखी. महिलाओं की ज्यादा भीड़ होने के कारण कई जगहों पर कुछ समय के लिए फॉर्म वितरण एवं भरने का कार्य प्रभावित हुआ. ज्ञात हो कि जिले के 231 पंचायत व चारो शहरी नगर निकाय में 24 स्थानों पर फॉर्म का वितरण किया जाएगा. 10 अगस्त तक लाभुक उपरोक्त स्थानों से फॉर्म प्राप्त कर उसे जमा कर सकते हैं.

IMG 20240309 WA00281

उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बताया कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का फॉर्म पूरी तरह निःशुल्क है. इसके लिए कोई शुल्क देय नहीं है. उन्होंने कहा कि कतिपय स्थानों से शिकायत प्राप्त हो रही है कि फॉर्म के लिए लाभुकों से पैसे मांगे जा रहे हैं. ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आम जनों से अपील की कि आंगनबाड़ी की सेविका व सहायिका से ही नि:शुल्क फॉर्म प्राप्त करें. किसी बिचौलिये के माध्यम से पैसे देकर फॉर्म नहीं खरीदें. कोई भी व्यक्ति फॉर्म के लिए पैसा की मांग करता है तो तत्काल अपने प्रखंड के बीडीओ और सीओ को सूचित करें. ऐसे लोगों के विरूद्ध जिला प्रशासन द्वारा कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

IMG 20240309 WA00271

उपायुक्त ने बताया कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजा का फॉर्म वेबसाइट https://www.jharkhand.gov.in/wcd से डाउनलोड भी कर सकते हैं. इस लिंक को क्लिक करने पर महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखंड सरकार का अधिकृत वेबसाइट खुलेगा. वेबसाइट के अंदर हरे पट्टी में ‘इम्पोर्टेंट’ लिखा हुआ मिलेगा. जिसे दोबारा क्लिक करने पर फॉर्म खुल जाएगा. उक्त फॉर्म को भरकर संबंधित पंचायत अथवा प्रखंड कार्यालय में जमा कर सकते हैं.

IMG 20240309 WA00261

जुगसलाई नगर पर्षद : नसीम मैरेज हॉल, ईदगाह मैदान, जुगसलाई, बालक मध्य विद्यालय (एम.ई स्कूल), जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय जुगसलाई. मानगो नगर निगमः विवेकानन्द स्कूल, अमर ज्योति स्कूल, पब्लिक वेलफेयर स्कूल, आदिवासी जनकल्याण हाई स्कूल, हनिफिया स्कूल, मध्य विद्यालय पारडीह, गुरूनानक हाई स्कूल, राजस्थान भवन, आरवीएस स्कूल तथा प्राथमिक विद्यालय, बालीगुमा. जेएनएसीः दीन दयाल उपाध्याय सामुदायिक केन्द्र, जेल चौक साकची, कम्यूनिटी सेंटर, पटेल नगर भूइंयाडीह, रघुवर नगर कम्यूनिटी सेंटर, बर्मामाइंस, सामुदायिक भवन, विद्यापति नगर बारीडीह, सामुदायिक भवन, झबरी बस्ती सोनारी तथा न्यू फार्म एरिया, दुर्गा पूजा मैदान, कदमा. चाकुलिया नपः विवाह भवन, पुरनापानी, वार्ड विकास केन्द्र, कमारीगोड़ा, वार्ड विकास केन्द्र, दिघी, मिस्त्री प्राथमिक प्राथमिक विद्यालय, काली मंदिर तथा मदरसा मुस्लिम बस्ती, चाकुलिया.