एक नई सोच, एक नई धारा

एटीएम से छेड़छाड़ कर चोरी करने वाले अपराधी गिरफ्तार

n59857784817125901145787c26dc08a28c453c7aa2fbf5af5cc2958e9f874198c581d8c282e82f1ccda348
n59857784817125901145787c26dc08a28c453c7aa2fbf5af5cc2958e9f874198c581d8c282e82f1ccda348

रामगढ़ : रामगढ़ जिले के कुज्जू में पुलिस ने एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर रुपये चुराने वाले एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने एक पेचकस, तीन चाभी, फर्जी नंबर लिखा पेपर, फेविकोल और एक मोबाइल बरामद किया है. रामगढ़ एसपी डॉ. विमल कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 7 अप्रैल को इंडियन ओवरसीज बैंक मरार शाखा रांची रोड के मैनेजर ने कुजू ओपी पहुंचकर सूचना दी कि बैंक के एटीएम में दो संदिग्ध व्यक्तियों ने छेड़छाड़ की है. इस संबंध में मांडू थाना में प्राथमिक दर्ज की गई.

IMG 20240309 WA0028 2
IMG 20240309 WA0027 2

पुलिस कप्तान डॉ. विमल कुमार ने रामगढ़ एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इंडियन ओवरसीज बैंक मरार शाखा के एटीएम के आसपास छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान एक संदिग्ध युवक को पकड़ा गया. युवक ने अपनी पहचान चंदन कुमार (24) वर्षीय फतेहपुर जिला गया बिहार बताया. युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से एटीएम खोलने में प्रयोग किया गया चाभी, पेचकस और अन्य सामान बरामद किया गया.

आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस कप्तान ने बताया कि अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी रहा है. उस पर बिहार और यूपी में मामला दर्ज है. आरोपी का एक सहयोगी भी है, जो फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. छापेमारी टीम में रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, मांडू थाना प्रभारी रंजीत यादव, कुजू ओपी प्रभारी दिगंबर पांडे, एसआई साबिर हुसैन, एएसआई वीरेंद्र कुजूर सदल बल शामिल रहे.

IMG 20240309 WA0026 2

रामगढ़ एसपी डॉ. विमल कुमार ने बताया कि अभियुक्त चाभी और पेचकस के जरिए एटीएम में तकनीकी गड़बड़ी करता था और अपने सहयोगी का फर्जी नंबर वन कस्टमर केयर के रूप में लिखकर एटीएम रूम में चिपका देता था. लोग जब पैसा निकालने के लिए एटीएम कार्ड मशीन में डालते तो कार्ड फंस जाता था. अन्य उपभोक्ता की तरह पास में खड़ा अभियुक्त लोगों को कथित कस्टमर केयर के नंबर पर कॉल करने को कहता था.

लोग कॉल कर शिकायत करते तब आरोपी का सहयोगी ही कस्टमर केयर प्रतिनिधि बनकर पहुंचता और समस्या का समाधान करने की बात कहते हुए किसी तरह कार्ड का पिन जान लेता था. साथ ही कार्ड नहीं निकल पाने का बहाना कर बैंक की शाखा में शिकायत करने को कहता था. जब लोग चले जाते तो आरोपी और उसका सहयोगी मिलकर एटीएम कार्ड निकाल रुपये की निकासी कर लेता था.