एक नई सोच, एक नई धारा

क्राइम ब्रेकिंग : मानगो में अपराधियों ने की फायरिंग, लोगों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

df85afe6dc1a9e34af71125c3a6831c4537b06285e6660b46ff513c112594358.0

जमशेदपुर के उलीडीह थाना अन्तर्गत डिमना रोड राजीव पथ के पास अज्ञात अपराधियों ने संजय नामक युवक पर फायरिंग कर दी। हालांकि गोली किसी को नही लगी।

df85afe6dc1a9e34af71125c3a6831c4537b06285e6660b46ff513c112594358.0

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एक युवक को पकड़ा और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को पकड़कर थाने ले गई। मौके से एक बाइक भी जब्त की गई है। मिली जानकारी के अनुसार कुछ युवक राजीव पथ के पास झगड़ा कर रहे थे। मौके से संजय शर्मा गुजर रहा था। उसने झगड़ा देखा और सुलझाने के लिए पहुंचा। इसी बीच उनमें से एक युवक ने कट्टा निकला और संजय पर फायरिंग कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।