एक नई सोच, एक नई धारा

मानगो फ्लाईओवर का निर्माण कार्य हुआ शुरू, बन्ना गुप्ता ने कहा- जनता से किया हर वादा पूरा करेंगे

Screenshot 2024 0316 182239
Screenshot 2024 0316 182302

जमशेदपुर : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि मानगो फ्लाइओवर का निर्माण कार्य शनिवार को आरंभ हो गया. उन्होंने कहा कि ये जीत जमशेदपुर की जनता की जीत है और उन सभी विरोधियों के गाल पर तमाचा है जिन्होंने हर संभव प्रयास किया कि इस निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो जाय.

IMG 20240309 WA0028

बन्ना गुप्ता ने बताया कि वे इसे जमशेदपुर, खास कर मानगो की जनता को समर्पित करते हैं और यकीन दिलाते हैं कि हर वह वायदा, जो उन्होंने वहां की जनता से किया है, उसे पूरा करेंगे, जनता बस अपना प्यार, विश्वास और आशीर्वाद उन पर बनाये रखे.
गौरतलब है कि यह फ्लाइओवर मंत्री बन्ना गुप्ता का ड्रीम प्रोजेक्ट है और उन्होंने चुनाव के समय जमशेदपुर की जनता से वायदा किया था कि मानगो को जाम मुक्त कराएंगे, साथ ही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष प्रयास करेंगे.

IMG 20240309 WA0027

अब उनके प्रयास से ही मानगो में स्वर्णरेखा नदी पर 252 करोड़ रुपये की लागत से फ्लाइओवर का निर्माण हो रहा है, जिसका गुजरात की दिनेश चंद्र अग्रवाल और इब्रा इस्कॉन की जॉइंट वेंचर कंपनी निर्माण करायेगी. फ्लाइओवर की लम्बाई 3.4 किलोमीटर होगी आगामी 18 महीने में इसके निर्माण का काम पूरा होगा.

IMG 20240309 WA0026