एक नई सोच, एक नई धारा

झारखंड के 3 सीट सहित कुल 14 नामों के साथ कांग्रेस ने की आठवीं सूची जारी

n5952692181711569087039e234dd821292cf5e4c6585dfcb65111f7fa9016e7228760620a0b249b3371380
Screenshot 2024 0328 011923

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की आठवीं सूची जारी की है. बुधवार (27 मार्च, 2024) की देर रात आई इस लिस्ट में कुल 14 नाम है. ये उम्मीदवार कुल चार राज्यों से हैं, जिनमें झारखंड, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश की सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है.

IMG 20240309 WA0028 1

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ मध्य प्रदेश की गुना सीट से राव यादवेंद्र सिंह को मौका दिया गया है, जबकि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ कांग्रेस ने विदिशा से प्रताप भानु शर्मा को उम्मीदवार बनाया है.

INC की छठी सूची में थे ये सारे नाम, देखिए

IMG 20240309 WA0027 1

कांग्रेस ने इससे एक दिन पहले 26 मार्च, 2024 को ‘केंद्रीय चुनाव समिति’ (सीईसी) की मीटिंग में आम चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम की सातवीं सूची जारी की थी, जिसमें पांच नाम थे. चार नाम छत्तीसगढ़ से थे, जबकि एक नाम तमिलनाडु से था. छत्तीसगढ़ के सरगुजा (एसटी) से शशि सिंह, रायगढ़ (एसटी) से डॉ.मेन देवी सिंह, बिलासपुर से देवेंद्र सिंह यादव और कांकेर (एसटी) से बीरेश ठाकुर को मौका दिया गया है, जबकि तमिलनाडु की माइलादुथुरई सीट से आर सुधा को उम्मीदवार बनाया गया है.

नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से कांग्रेस ने किसे उतारा?

Screenshot 2024 0328 011837

कांग्रेस ने इससे पहले यूपी के नौ उम्मीदवारों का ऐलान किया था, जिनके तहत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय फिर पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. चौथी सूची के तहत उन्हें वाराणसी से टिकट दिया गया है. 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए मतदान होगा, जबकि चार जून 2024 को नतीजे आएंगे.

IMG 20240309 WA0026 1