एक नई सोच, एक नई धारा

जमशेदपुर पहुंची कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह, साथ रहे पति और कांग्रेस विधायक अनुप सिंह, विधायक सरयू राय से लिया आर्शीवाद

Screenshot 2024 0418 225128
Screenshot 2024 0418 224942

धनबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी अनुपमा सिंह और उनके पति बेरमो से विधायक अनुप सिंह महादशमी के दिन जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय से मिलने के लिए पहुंचे. इन लोगों ने यहां आने के बाद सरयू राय से उनके जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित आवास गये. इन लोगों ने श्री राय से समर्थन मांगा और आर्शीवाद लिया. करीब एक घंटे तक उनके घर पर दंपत्ति रहे. उनके साथ उनको जानने वाले लोग पहुंचे. बाद में मीडिया से बातचीत करते हुए अनुपमा सिंह ने कहा कि धनबाद में चुनाव लड़ने के लिए मैदान में है. सरयू राय हमारे अभिभावक है, लिहाजा, उनका आर्शीवाद हमारे लिए जरूरी है. इस कारण उनका आर्शवाद लेने आये है. इन लोगों ने वहां विधायक सरयू राय को तोहफा भी दिया. बाद में विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने कहा कि सरयू राय उनके पिता राजेंद्र सिंह के साथ रहे है और हमेशा से उनका आर्शीवाद मिलता रहा है.

IMG 20240309 WA0028 2
Screenshot 2024 0418 225128

आने वाले लोकसभा चुनाव में भी आर्शीवाद लेने के लिए हम लोग उनके पास आये थे. विधायक सरयू राय ने कहा कि हम धनबाद में चुनाव लड़ने के लिए आतुर नहीं थे. हम तो भाजपा के वैसे प्रत्याशी के विरोध में थे, जो अपराधी किस्म का है, उसके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है. उनका दहशत है. लोगों को डर और दहशत से निकालने के लिए गये है. हमने कांग्रेस, झामुमो, राजद सभी पार्टी से आग्रह किया है कि कम से कम वैसे उम्मीदवार दें, जो ऐसे प्रत्याशी का मुकाबला कर सके. अगर प्रत्याशी कोई नही है तो हम भी बिल्ली के गले में घंटी बांधने को तैयार है.

IMG 20240309 WA0027 2
3ea1d36ea3d6f490d53daae2f24c8c26c00c9037261fca80fd3c8b3260fd9945.0

उन्होंने कहा कि बेटा और बहु घर पर आया है. आर्शीवाद लेने आये है, उनको पूरा प्यार और आर्शीवाद होगा. जहां तक चुनाव में समर्थन की बात है तो अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत करने के बाद ही कोई फैसला लिया जायेगा क्योंकि यह कोई पार्टी की लड़ाई या पार्टी के खिलाफ लड़ाई नहीं थी, यह लड़ाई सबके साथ मिलकर आपराधिक प्रवृति के खिलाफ थी, जिसको लेकर फैसला सभी मिलकर लेंगे. इसके बाद वे अपनी जमशेदपुर के कदमा निवासी बहन टाटा स्टील की एचआर अधिकारी रुपा सिंह से भी जाकर आर्शीवाद लिया. इसके बाद वापस लौट गये. जमशेदपुर पहुंचने पर उनका स्वागत कांग्रेसी नेता और जिला परिषद सदस्य पारितोष सिंह, संजीव रंजन, सुरेश धारी, अम्बुज कुमार, टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय समेत अन्य लोगों ने किया.

IMG 20240309 WA0026 2