एक नई सोच, एक नई धारा

बागबेड़ा : जान से मारने और जमीन हड़पने के मामले में एसएसपी से की गई शिकायत

IMG 20230926 WA0003

जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना अंतर्गत गाराबासा निवासी अजीत सिंह चंद्रवंशी की पत्नी सुमन देवी ने रास बिहारी रवानी उर्फ साधु जी के खिलाफ जान से मारने एवं घर हड़पने की लिखित शिकायत एसएसपी से की। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर पहले बागबेड़ा थाना में शिकायत दर्ज कराई गई थी लेकिन उनलोगों के ऊपर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं कि गयी। (जारी…)

IMG 20230920 WA0008

क्या है मामला :

IMG 20230926 WA0002
IMG 20230708 WA00573

बताया जा रहा है कि अजीत सिंह द्वारा लगभग 1 वर्ष पूर्व रास बिहारी से 250000/- रुपये में खटाल की खाली जमीन खरीद कर उसमें घर बना कर रह रहे हैं, किन्तु अब उन लोगों के द्वारा आये दिन गाली गलौज, मारपीट, जान से मारने की और बच्चों को उठा लेने की धमकी दी जा रही है। रास बिहारी और उनके परिवार अब उनके घर को हड़पना चाहती है।

AddText 09 19 03.49.44 1
IMG 20230802 WA00752

सुमन देवी ने अपने शिकायत में यह भी उल्लेख की है कि रास बिहारी और उनके परिवार पर पहले से ही आपराधिक मामले हैं और वह लोग जेल से सजा भी काट कर आएं हैं। जिसकी वजह से पूरा परिवार डरा सहमा है। उन्होंने वरीय पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि इस पर त्वरित कार्यवाही की जाए क्योंकि रास बिहारी का परिवार बहुत बड़ा है और वह लोग कभी भी हमला कर सकते हैं और उनसे लड़ पाना इनके परिवार की वश की बात नहीं है।