एक नई सोच, एक नई धारा

सीएम हेमंत सोरेन को दुर्गा पूजा का आमंत्रण, मां की प्रतिमा और चुनरी भेंट कर किया सम्मानित

IMG 20240928 WA0010

रांची:- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज शनिवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में रांची महानगर श्री दुर्गा पूजा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की.

इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विभिन्न पूजा पंडालों में सपरिवार पहुंचकर माता रानी के दर्शन करने के लिए सादर आमंत्रित किया. मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मां दुर्गा की प्रतिमा और चुनरी भेंट कर सम्मानित किया और दुर्गा पूजा की तैयारियों से संबंधित बिंदुवार जानकारी से मुख्यमंत्री को अवगत कराया.

IMG 20240309 WA0028

प्रशासनिक सहयोग की अपेक्षा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा कि हर वर्ष की तहर इस वर्ष भी राज्य सरकार की ओर से रांची महानगर श्री दुर्गा पूजा समिति सहयोग की अपेक्षा रखती है. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने संयुक्त रूप से कहा कि आपके नेतृत्व में दुर्गा पूजा समितियों को प्रशासन की ओर से हरसंभव पूरा सहयोग मिलता रहा है. आशा है इस बार भी प्रशासनिक सहयोग मिलेगा. मौके पर प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद भी दिया.

राज्य सरकार की ओर से पूजा समितियों को दिया आश्वासन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस अवसर पर रांची महानगर श्री दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार रांची महानगर श्री दुर्गा पूजा समिति सहित विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों के साथ हमेशा खड़ी है. हर वर्ष की तहर इस वर्ष भी जिला प्रशासन का पूरा सहयोग पूजा समितियों को मिलेगा. मुख्यमंत्री ने रांची महानगर श्री दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों को अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दीं.

IMG 20240309 WA00271

मौके पर ये थे उपस्थित

इस अवसर पर रांची महानगर श्री दुर्गा पूजा समिति के संयोजक अजीत सहाय, उपसंयोजक (अध्यक्ष, झारखंड गौ सेवा आयोग) राजीव रंजन प्रसाद, सहसंयोजक जयसिंह यादव, अध्यक्ष चंचल चटर्जी, वरीय उपाध्यक्ष राजन वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप राय बाबू समेत अशोक यादव, नितिन जय यादव, अमरनाथ साहू, संजय सिन्हा गोपू, रमेश सिंह, संजय मिनोचा, सागर कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

IMG 20240309 WA00261