एक नई सोच, एक नई धारा

जमशेदपुर स्वास्थ्य विभाग नाॅर्दन टाउन के तहत साफ सफाई अभियान कार्यक्रम

IMG 20240420 WA0040

जमशेदपुर : स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत नाॅर्दन टाउन स्वास्थ्य विभाग जमशेदपुर के नेतृत्व में सी एच एरिया में काशीडीह उच्च विद्यालय में 19अप्रैल से 22 अप्रैल 2024 तक पृथ्वी दिवस उत्सव सप्ताह मना रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य डिवीजनल मैनेजर मनैज सिंह शेखावत के दिशा निर्देश पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत धरती माता को बचाने के बारे में जागरूकता लाने के उद्देश्य से छात्रों के बीच शैक्षिक यात्रा, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन और भाषण, प्रतियोगिताओं जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

IMG 20240309 WA0028

शहर को साफ सफाई रखने एवं घरों के कूड़े-कचरे को अलग – अलग गिले एवं सूखे को देने का तरीका समझाया गया। कूड़ेदान में फेंकने का तरीके से अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम में एक भाग के रूप में काशीडीह उच्च विद्यालय के एटीएल कलब ने सीडीएम स्वास्थ्य और स्वच्छता सेवा के मार्गदर्शन में टाटा स्टील यूटिलिटीज और इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस लिमिटेड के विभिन्न अपशिष्ट प्रबंधन विभागों के लिए शैक्षिक दौरे का आयोजन किया।

IMG 20240309 WA0027

60 छात्रों के साथ शिक्षक कमलेश ओझा, रीता मैरी पिल्ले और ट्विंकल जग्गी, शामिल थे। बच्चों को नाॅर्दन टाउन स्वास्थ्य विभाग के सुरेश कुमार, वरिष्ठ सुपरवाइजर, जगन्नाथ महापात्रो प्रबंधक, अधिकारी दीपांकर प्रधान ने विद्यार्थियों को अलग अलग कचरे का प्रबंधन और पृथक्करण करना सिखाया एवं पुनर्चक्रण, पुनः उपयोग और कम करने की अवधारणा भी सिखाये गये।

IMG 20240309 WA0026