एक नई सोच, एक नई धारा

जुगसलाई : कॉम्प्लेक्स मालिक और दुकानदार में झड़प, दुकानदार ने लगाया पगड़ी खोलने का आरोप, कॉम्प्लेक्स मालिक ने कहा झूठा आरोप, जाने पूरा मामला

Screenshot 2023 0920 192230

जमशेदपुर : जमशेदपुर के जुगसलाई चौक बाजार स्थित जेम्स हाउस में बुधवार को उस समय हंगामा हो गया जब मकान मालिक उर्वशी सिंह भाड़ा लेने दुकान पहुंची. एक तरफ उर्वशी सिन्हा (सिंह) भाड़ेदार करण सिंह पर बदतमीजी का आरोप लगा रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ भाड़ेदार सरदार करण सिंह ने उर्वशी सिन्हा (सिंह) एवं उनके भाइयों पर पगड़ी खोलने का आरोप लगाया है। जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत चौक बाजार क्षेत्र में महावीर कॉम्प्लेक्स है जिसमें 50 से ज्यादा दुकानदार वर्तमान समय में अपनी दुकानें चला रहे हैं। (जारी…)

IMG 20230919 WA0000

महावीर काम्प्लेक्स का मामला न्यायालय में लंबित है, परिवार वाले दावेदारी ठोक रहे – करण सिंह

IMG 20230625 WA0000

विगत कई वर्षों से महावीर कॉम्प्लेक्स के ओनर द्वारा दुकानदारों पर न्यायालय में दुकान खाली कराने के लिए केस दर्ज कराया गया है। यह मामला अभी न्यायालय में लंबित है। लेकिन इसी बीच आज अचानक उर्वशी सिन्हा (सिंह) महावीर कॉम्प्लेक्स स्थित जेम्स हाउस पहुंच कर भाड़ा की मांग करने लगी। बताया जाता है कि भाड़ा को लेकर जेम्स हाउस के प्रोपराइटर करण सिंह के साथ हाथापाई हो गई। सरदार करण सिंह ने आरोप लगाया है कि उर्वशी सिन्हा (सिंह), पल्टू सिंह और राजा सिंह उनकी दुकान में आये एवं उन्हें जबरदस्ती दुकान से बाहर निकाल कर उनके साथ मारपीट करने लगे और उनकी पगड़ी खोल दी। उन्होंने आरोप लगाया कि महावीर कॉम्प्लेक्स वाली जमीन धालभूमगढ़ के राजा द्वारा उनके पूर्वजों ने ली थी। आज महावीर सिंह के परिवार वाले जमीन पर दावेदारी ठोक रहे हैं, जबकि मामला न्यायालय में लंबित है। बावजूद इसके महावीर सिंह के परिवार वालों द्वारा उनके साथ मारपीट कर उनकी पगड़ी खोली गई है।

पगड़ी खोलने का झूठा आरोप लगाया जा रहा – उर्वशी

AddText 09 19 03.49.44

वहीं दूसरी तरफ महावीर कॉम्प्लेक्स की ओनर उर्वशी सिन्हा (सिंह) ने बताया कि यह जमीन उनके पूर्वजों की है, सारे कागजात उनके पास हैं। उन्होंने अपने कॉम्प्लेक्स को भाड़े पर दिया है। आज वह भाड़ा मांगने गई थीं। जेम्स हाउस में करण सिंह बैठे हुए थे जिन्होंने भाड़ा देने से इनकार किया। तब उन्होंने करण सिंह को दुकान खाली करने को कहा, क्योंकि जेम्स हाउस वाली दुकान स्वर्ण सिंह को भाड़े में दी गई थी। लेकिन उर्वशी सिन्हा (सिंह) के अनुसार, इतना बोलना उनको भारी पड़ गया और करण सिंह ने उन्हें दुकान से धक्का मार कर बाहर निकाल दिया। उनके कपड़े फाड़ दिये गये और उन पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है कि उनके द्वारा पगड़ी खोली गई है।

सिख समाज के लोग पहुँचे थाना

IMG 20230802 WA00751

उधर हंगामे की जानकारी मिलते ही सिख समाज के लोग जुगसलाई थाना पहुंचे और इसकी जानकारी जुगसलाई पुलिस को दी। जुगसलाई पुलिस फिलहाल दोनों तरफ की शिकायतें दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।