एक नई सोच, एक नई धारा

सीतारामडेरा थाना प्रभारी को सिटी एसपी ने किया लाइन क्लोज

63ca5b7eee0553c3822374391a2aac7ccf08c5eb6cb4e86e0e635c8362af20b5.0
63ca5b7eee0553c3822374391a2aac7ccf08c5eb6cb4e86e0e635c8362af20b5.0
IMG 20240330 WA0000

जमशेदपुर: चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच 33 पर बीते दिनों कारोबारी रवि अग्रवाल की पत्नी ज्योति अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हालांकि मामले में रवि अग्रवाल ही पत्नी का हत्यारोपी निकला. रवि अग्रवाल ने एक माह पूर्व सीतारामडेरा थाना में रंगदारी मांगे जाने की लिखित शिकायत की थी जिसपर थाना प्रभारी भूषण कुमार ने जांच करने में कोताही बरती थी.

IMG 20240309 WA0028 2
IMG 20240309 WA0027 2

इसको लेकर सिटी एसपी ने थाना प्रभारी भूषण कुमार को लाइन क्लोज कर दिया है. इस मामलें में सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने मामले में जांच की मांग की थी. जिसकी जांच सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत कर रहे थे. जांच के दौरान सिटी एसपी ने पाया कि थाना प्रभारी ने शिकायत पर कोई उचित कार्रवाई नहीं की. इसके बाद थाना प्रभारी को लाइन क्लोज कर दिया गया.

IMG 20240309 WA0026 2