एक नई सोच, एक नई धारा

हाजीपुर से लड़ सकते चिराग पासवान, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात के बाद चर्चा गरम

n5912532481710334750047ed5195c38056f8f0b9caa6d08cb4e416543a93e782dfd96f20874449a95d181f
n5912532481710334750047ed5195c38056f8f0b9caa6d08cb4e416543a93e782dfd96f20874449a95d181f

भाजपा की लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी सूची आज जारी हो सकती है. इस को लेकर कई सहयोगी राजनीतिक दल लगातार भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. बिहार में चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति पारस भी सीट बंटवारे को लेकर भाजपा के बड़े नेताओं से बैठक कर रहे हैं.

जेपी नड्डा ने चिराग पासवान के साथ बैठक की. इस बैठक से पहले मंगल पांडे ने भी पशुपति पारस से सीट बंटवारे को लेकर मुलाकात की थी. इस बैठक में मंगल पांडे ने पशुपति पारस को बताया था हाजीपुर सीट बीजेपी चिराग पासवान को देना चाहती है. आपको बता दें, हाजीपुर सीट से पशुपति पारस सांसद हैं.

IMG 20240309 WA0028

चिराग ने भी हाजीपुर पर ठोका था दावा

चिराग पासवान ने भी हाजीपुर सीट से अपना दावा ठोका था. चिराग का कहना है कि राम विलास पासवान के राजनैतिक उत्तराधिकारी वो हैं इसलिए गठबंधन में हाजीपुर सीट उनकों उनको ही मिलनी चाहिए. पशुपति पारस का दावा था राम विलास पासवान ने अपने जीते जी हाजीपुर पर सीट से उन्हें उम्मीदवार बनाया था इसलिए वो हाजीपुर सीट के असली हकदार हैं. इस सीट पर चिराग के दावा ठोंकने से ही दोनों चाचा भतीजे के रिश्ते में खटास आ गयी थी.

क्यों है चाचा भतीजे में खटपट?

दरअसल, राम विलास पासवान के निधन के बाद लोक जनशक्ति पार्टी दो हिस्सों में बंट गई. इसका एक हिस्सा ‘राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी’ उनके भाई पशुपति कुमार पारस के साथ है, जबकि दूसरा हिस्सा उनके बेटे चिराग पासवान के पास है. फिलहाल हाजीपुर सीट से रामविलास के भाई और चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस सांसद हैं. वो एनडीए के साथ हैं और सरकार केंद्रीय मंत्री भी हैं. वहीं चिराग पासवान बिहार की जमुई लोकसभा सीट से सांसद हैं. हाजीपुर सीट से रामविलास पासवान काफी समय से सांसद रहें है. इस सीट पर जब चिराग ने दावा किया तो दोनों चाचा भतीजों में तीखी प्रक्रिया देखी गयी.

IMG 20240309 WA0027
IMG 20240309 WA0026