एक नई सोच, एक नई धारा

आबुवा आवास योजना की सूची में छेड़छाड़ का मामला आया प्रकाश में

IMG 20240128 WA0039
Screenshot 2024 0128 220310
Screenshot 2024 0128 220353

सरायकेला : सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मोहितपुर पंचायत के स्वर्णपुर वार्ड में आबुवा आवास योजना के तहत सर्वे के बाद बनाए गए अनुसूचित जाति के लाभुको की सूची में से छेड़छाड़ कर नाम हटाये जाने का मामला प्रकाश में आया है। सूची क्रमानुसार 3 से लाभुक सीमा कारूवा पति शांतनु कारूवा का नाम हटा दिया गया एवं क्रम संख्या 5 से पूजा मुखी पति टिंकू मुखी का नाम भी हटा कर क्रम संख्या 20 में कर दिया गया है, जबकि पूजा मुखी आवास विहिन लाभुक है, और दैनिक मजदूरी कर अपना परिवार का भरण – पोषण करती है और वर्तमान में पुराने पुलिस चौकी के क्षतिग्रस्त घर में रह कर जीवन यापन कर रही है। (जारी…)

AddText 01 26 10.39.52
AddText 01 26 10.45.25

शिकायतों द्वारा पीड़ितों ने बताया कि सूची में एक ही परिवार के दो लाभुकों का नाम है और कहीं एक परिवार के चार लाभुक का नाम है, जैसे पूर्णिमा मुखी पिता जगदीश मुखी, सुदर्शन मुखी पिता जगदीश मुखी और पिता रेलवे पेंशनर भी है।

AddText 01 26 10.15.19
AddText 01 26 10.51.27
AddText 01 26 10.19.39
AddText 01 26 10.26.32
AddText 01 26 12.01.38
IMG 20240102 WA0052 1
IMG 20230708 WA00574 1
IMG 20230802 WA00754 1