एक नई सोच, एक नई धारा

गोलमुरी : होटल में लड़कों के बीच विवाद में चली गोलियाँ, युवक घायल

477ca9225bef872a48e65d07c2847e78077d2fe57ff330315e974cb34f00da2c.0

जमशेदपुर : गोलमुरी थाना अंतर्गत केवल बस्ती स्थित एक होटल के बाहर दो पक्षों में विवाद के बाद अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। वहीं जैसे ही गोली अपराधियों द्वारा चलाई गई, युवक भागकर होटल के अंदर घुस गया। जिससे युवक के सिर्फ पैर में एक गोली लगी।

477ca9225bef872a48e65d07c2847e78077d2fe57ff330315e974cb34f00da2c.0

हालांकि घटना के बाद वहां से अपराधी फरार हो गए और आसपास के लोगों ने घायल युवक को टीएमएच अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही मौके पर गोलमुरी थाना पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। बताया जा रहा है कि युवक का नाम रोशन सिंह है जो कि कदमा का रहने वाला है और देर रात होटल मैं खाने पीने के बाद विवाद शुरू हुआ और बाहर आते ही रोशन सिंह को गोली मार दी गई। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है ।