एक नई सोच, एक नई धारा

पटना विश्वविद्यालय के हथुआ हॉस्टल कैंपस के पास मिला बम, हड़कंप

n5823065781707668291946e005ff608af117b83e56a2bca140132308e4bde7d6d754a108603f3ba6ccc9fa

पटना यूनिवर्सिटी के सभी छात्रावास में रविवार को सघन छापेमारी कर हर कमरे की तलाशी ली गई. यह छापेमारी सरस्वती पूजा के दौरान किसी तरह के हंगामे से निपटने के लिए पटना पुलिस ने की.

वहीं छापेमारी में पुलिस को कॉलेज के हथुआ हॉस्टल कैंपस के पास से बम भी बरामद हुआ. बम की सूचना मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. तत्काल मौके पर जहां बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंची. वहीं बम स्क्वायड की टीम ने बम को डिफ्यूज किया. इसके बाद से घटनास्थ्ल की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई.

IMG 20240102 WA00521

बम मिलने के बाद हॉस्टल पहुंची पुलिस
बता दें कि हथुआ हॉस्टल कैंपस के पास बम मिलने से पुलिस जांच में जुट गई. हॉस्टल के समीप आखिर यह बम कहां से आया. इसे यहां रखने के पीछे का उद्देश्य क्या था इन सब सवालों को लेकर पुलिस जांच कर रही है. ऐसे में पुलिस बल ने हथुआ व पीजी हॉस्टल के हर एक कमरे की सघन तलाशी ली. इन दोनों हॉस्टलों में सरस्वती पूजा की तैयारी चल रही है. वहीं एक दिन पहले पुलिस टीम ने पटना कॉलेज के मिंटो व जैक्सन हॉस्टल की भी जांच की थी.

अज्ञात छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी
ला कालेज के समीप हथुआ छात्रावास के मुख्य द्वार से दक्षिण में कूड़ादान में मिले देसी सुतली बम को पुलिस ने गंगा किनारे ले जाकर डिफ्यूज कर दिया. सुलतानगंज थाना पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के हथुआ छात्रावास के मुख्य द्वार से दक्षिण में कूड़ादान में रविवार की दोपहर एक देसी सुतली बम बरामद हुआ. बरामद सुतली बम के बगल में एक काले रंग के बैग में एक बंडल सुतली, नौ पीस माचिस का डब्बा, 28 पीस पान मसाला का टीन का डब्बा पुलिस ने बरामद किया. एएसआइ विनीत कुमार सिंह ने हथुआ छात्रावास के अज्ञात छात्रों के विरूद्ध विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्राथमिकी किया है.

छात्रों को डीएसपी टाउन ने दी चेतावनी
मिली जानकारी के अनुसार डीएसपी टाउन अशोक कुमार ने बताया कि सरस्वती पूजा को लेकर छात्रों को चेतावनी दी गई है कि किसी तरह की विधि व्यवस्था खराब होने पर इसके जिम्मेदार छात्र होंगे. कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

IMG 20230708 WA00575

सांस्कृतिक कार्यक्रम पर लगाई रोक
पूजा के दौरान कॉलेज पसिर व हॉस्टल में सांस्कृतिक कार्यक्रम पर रोक लगा दी गई है. साथ ही डीएसपी टाउन ने बताया कि पूजा के दौरान असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है. पूजा समाप्त होने तक थानाध्यक्षों को गश्ती बढ़ाने का निर्देश भी दिया गया है.

असामाजिक तत्वों से होगी सख्ती
गौरतलब हो कि सरस्वती पूजा के मौके पर पटना पुलिस के मौजूदगी में कई बार गोलीबारी, बमबाजी और मारपीट जैसी घटनाएं हो चुकी हैं. इन मामलों में कई लोग पकड़े भी गए हैं, बावजूद इसके घटनाएं घट जाती हैं. हालांकि इस बार पुलिस का दावा है कि किसी भी असामाजिक तत्वों को सख्ती से निपटा जाएगा.

दो दिन पहले ही खोला गया है हॉस्टल
बता दें कि पटना विश्वविद्यालय के पटना कॉलेज स्थित चारों हॉस्टलों को दो महीने के बाद फिर से खोल दिया गया है. इकबाल, नदवी, मिंटो और जैक्सन छात्रावास के खुलने के बाद अब छात्र लौटने लगे हैं. हॉस्टल खुलने के साथ ही छात्र सरस्वती पूजा की तैयारी में जुट गए हैं. बीते वर्ष 8 दिसंबर को पटना कॉलेज के मिंटो, जैक्सन, इकाबाल व नदवी हास्टल को सील कर दिया गया था. विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह कदम हॉस्टल के छात्रों के बीच बमबाजी, गोलबारी, मारपीट के बाद उठाया था.

IMG 20230802 WA00755