जमशेदपुर : सामाजिक सरोकार के कार्यों में उल्लेखनीय योगदान के लिए मशहूर संस्था “कोशिश एक मुस्कान लाने की” द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यस्मृति में कल 13 अगस्त 2023 रविवार को सिदगोड़ा सूर्य मंदिर सोन मंडप में स्वैच्छिक महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इसकी शुरूआत प्रातः 8 बजे से शाम 6 बजे तक सिदगोड़ा में होगी। संस्था पिछले 6 वर्षों से रक्तदान शिविर का आयोजन कर लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूक कर रही है और मानवता के हित में लगातार रक्तदान के लिए प्रेरित कर रही है। साथ ही जरूरतमंद मरीजों के रक्त की तत्काल आवश्यकता को पूरा करने के लिए सदैव तत्पर रहती है। यही वजह है कि शहरवासियों की उम्मीद देश के किसी कोने पर होने पर भी रक्त की आवश्यकता होने पर – कोशिश संस्था से होती है। (जारी…)
संस्था के माध्यम से नए रक्तदाताओं को जोड़ा एवं हजारों जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित किया जाता रहा है। आगामी 13 अगस्त को आयोजित रक्तदान शिविर में एक हजार से ज्यादा यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है और इस शिविर में लोगों के बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की प्रबल संभावना है। इसलिए रक्तदाताओं व व्यवस्था में सहयोगी सभी बंधुओं के लिए भोजन, शुद्ध पेयजल के साथ उनके स्वास्थ्य की देखभाल की व्यवस्था है। संस्था के संरक्षक समाजसेवी शिव शंकर सिंह ने शहर के लोगों से मानवता हित में अधिक से अधिक संख्या में महादानी बनने की अपील की है।

