जनता दल यूनाइटेड (जद-यू) के राष्ट्रीय महासचिव राजीव रंजन ने बुधवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विकास की राजनीति का दिखावा करती है जबकि उसकी वास्तविकता सांप्रदायिक माहौल बिगाड़कर मतों का ध्रुवीकरण करना है।
बिहार के सासाराम और बिहारशरीफ के बाद पड़ोसी राज्य झारखंड के जमशेदपुर में हुए दंगों का उल्लेख करते हुए उन्होंने दावा कि भाजपा सांप्रदायिक ताकतों को प्रश्रय देती है।
उन्होंने कहा, ”अभी सासाराम और बिहारशरीफ में हुए उपद्रवों को शांत हुए चंद दिन भी नहीं बीते कि वैसे ही मुद्दों पर जमशेदपुर सुलगने लगा है। क्षोभ का विषय है कि यहां भी दंगे फैलाने में भाजपा नेता का ही नाम आ रहा है।”
जद (यू) प्रवक्ता ने सवाल किया कि भाजपा नेताओं को बताना चाहिए कि देश के किसी भी हिस्से में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की घटना के तार उसके या उसके समर्थक संगठनों से क्यों जुड़ जाते हैं?
एक बयान में उन्होंने कहा, ”किसी भी राज्य का माहौल बिगाड़ कर वोटों की खेती करने में भाजपा को विशेषज्ञता हासिल है। दिखावे के लिए विकास की राजनीति करने का दावा वह जरूर करती है लेकिन इनका विकास कुछ ख़ास पूंजीपतियों के दरवाजे से आगे नहीं बढ़ पाता है।”
रंजन ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ेगा, इसलिए जहां वह सत्ता में नहीं है, वहां ‘उपद्रवों’ में लिप्त नजर आ रही है।
उन्होंने दावा किया, ”इस बात की पूरी आशंका है कि आगे भी वे देश की गंगा-जमुनी तहजीब को बिगाड़ने की हरसंभव चेष्टा करेंगे।”