
मानगो। बुधवार को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर भाजपा नेता श्री राजीव रंजन सिंह(पूर्व डीआईजी)उलीडीह स्थित मुंडा समाज के लोगों के बीच भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने सभी आदिवासी भाइयों को विश्व आदिवासी दिवस पर बधाई संदेश दिए।

साथ ही साथ युवा पीढ़ी में खेल की एक अपनी अभिरुचि होती है जिसमें उलीडीह क्षेत्र में सबसे ज्यादा पॉपुलर खेल फुटबॉल है। श्री सिंह ने सभी प्रतिभागियों को जर्सी और फुटबॉल भेंट स्वरूप दिया एवं युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने का संदेश दिए एवं युवाओं में स्वरोजगार जागृत और समाज के लोगो को शिक्षित करने के लिए प्रेरित किया।

मौके पर उलीडीह बूथ संख्या 214 के भाजपा अध्यक्ष देवराज मुंडा,सहदेव मुंडा,रवीश मुंडा,समाजसेवी बलविंदर सिंह कलसी,जगतार सिंह नागी,बीजेपी नेता घनश्याम गोश्वामी,रमाकांत सिंह,जितेंद्र ठाकुर एवं 50 की संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।
