एक नई सोच, एक नई धारा

भाजपा नेता सह समाजसेवी शिव शंकर सिंह विभिन्न धार्मिक आयोजनों में सम्मिलित हुए

IMG 20240812 WA0015 1
IMG 20240812 WA0015 1

भाजपा नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता कोशिश एक मुस्कान लाने की संस्था के संरक्षक शिव शंकर सिंह ने बिरसानगर जोन न. 2B एवं 3E स्थित शिव मंदिर, बागुननगर स्थित श्री श्री ओमेश्वरनाथ मंदिर, जंबु अखाड़ा और गाराबासा, बागबेड़ा स्थित श्री शीतला माता मंदिर में चिंताहरण महादेव जी का जलाभिषेक यात्रा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

IMG 20240309 WA00281
IMG 20240309 WA00271

आज श्रावण माह के चतुर्थ सोमवार के अति पावन अवसर पर शहर में विभिन्न जगहों पर भोग वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिनमें गोलमुरी बाजार में युवा चेतना मंच के भोग वितरण में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए और विधिवत पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण का शुभारंभ किया।

IMG 20240309 WA00261

साथ ही, डोबो, धातकीडीह मेडिकल बस्ती, टिनप्लेट काली मंदिर, टिनप्लेट चौक, बागुननगर, सिदगोड़ा में भी विभिन्न मंदिरों आयोजित भोग वितरण में सम्मिलित हुए और सभी श्रद्धालुओं को श्रावण चतुर्थ सोमवार की बधाई दी।