एक नई सोच, एक नई धारा

भाजपा नेता अभय सिंह ने रघुवर दास के आवास पहुँचकर उन्हें बधाई दी

IMG 20231019 WA0044

जमशेदपुर : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को उड़ीसा के राज्यपाल बनाए जाने के शुभ अवसर पर भाजपा नेता अभय सिंह अपने साथियों के साथ उनके एग्रीको स्थित आवास पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई दी। (जारी…)

IMG 20231008 WA0000

इस अवसर पर उन्होंने माता रानी से प्रार्थना करते हुए कहा कि रघुवर दास जी ऐसे ही निरंतर आगे बढ़े और राष्ट्रहित एवं समाज हित में वे बढ़ते हुए अपना कार्य करें।वह तत्पर होकर हमेशा की तरह सेवा करते रहें।
भाजपा नेता अभय सिंह ने इस के लिए देश के माननीय प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र भाई मोदी, माननीय गृह मंत्री श्रीमान अमित शाह एवं साथ ही भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान जेपी नड्डा को भी शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

IMG 20230708 WA00573 1
AddText 09 19 03.49.44 1
IMG 20230802 WA00752 1