एक नई सोच, एक नई धारा

बिरसानगर : गैस सिलेंडर फटने से लगी आग, लाखों का सामान जल कर खाक

Screenshot 2024 0323 210408
Screenshot 2024 0323 210327

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर 4 में वाशिंग सेंटर के पास संदीप कुमार के घर पर शनिवार दोपहर अचानक एक गैस सिलेंडर में आग लग गयी. जब तक संदीप कुछ समझ पाते तब तक गैस सिलेंडर धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया. संदीप ने इसकी सूचना बिरसानगर पुलिस और झारखंड अग्निशमन विभाग को दी. सूचना पाकर एक दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गया. आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, परंतु तब तक घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया.

IMG 20240309 WA0028 1

संदीप ने बताया कि सुबह 11 बजे उसके घर सिलेंडर डिलीवर हुआ. उन्होंने नया सिलेंडर लगाकर उसे चालू ही किया था कि सिलेंडर में लीकेज की वजह से आग लग गयी. उन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास किया पर आग धीरे-धीरे बढ़ती गयी. सिलेंडर को कमरे में बंद कर अग्निशमन विभाग को सूचित किया. इसी बीच जोर के धमाके के साथ सिलेंडर फट गया. संदीप ने बताया कि आग से उनके घर में लगा एसी, टीवी समेत सारे सामान जल गए.

IMG 20240309 WA0027 1

साथ ही घर पर 20 हजार रुपये नकद थे वह भी जल गया. इसके अलावा सिलेंडर ब्लास्ट होने से दीवारों पर दरारें पड़ गयी है. संदीप ने बताया कि जिस कंपनी की सिलेंडर उनके घर आती है उससे गैस कटिंग होता है. कई बार वजन से कम गैस मिलता है. शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती. गैस कटिंग के कारण सिलेंडर के नोजल में लगी सील भी खराब हो जाती है. इसी वजह से गैस लीक हुआ और आग लग गयी. संदीप ने बताया कि इस दौरान 4 से 5 लाख का उनका नुकसान हुआ है.

IMG 20240309 WA0026 1