एक नई सोच, एक नई धारा

बड़ी सफलता : जमशेदपुर पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ 3 तस्करों को दबोचा

Screenshot 2024 0501 200328

जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस को एकबार फिर से बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां सिदगोड़ा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए भुइयांडीह पार्क के समीप से तीन ब्राउन शुगर तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्त में आए तस्करों में अमित कुमार चौधरी, मल्ला रेड्डी अभिषेक और रितेश जायसवाल शामिल हैं.

Screenshot 2024 0501 200303
IMG 20240309 WA0028

मामले में डीएसपी हेड क्वार्टर 1 भोला प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर सिदगोड़ा थाना अंतर्गत भुइयाँडीह पार्क के पास छापेमारी कर तीन तस्कर अमित कुमार चौधरी,मल्ला रेड्डी अभिषेक और रितेश जायसवाल को पकड़ा है. तस्करों के पास से पुलिस ने 36 पुड़िया ब्राउन शुगर,7 मोबाइल,बाइक एवं 31000 रूपए बरामद किया है.फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

IMG 20240309 WA0027
IMG 20240309 WA0026