जमशेदपुर : जमशेदपुर के चर्चित मानगो के सहारा सिटी सामूहिक दुष्कर्म के मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने सारे आरोपियों को बड़ी रांहत दी है. इस मामले की सीबीआइ जांच को लेकर दायर याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है. बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान इस याचिका को खारिज कर दिया. इस कांड में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के भाई गुड्डू गुप्ता, पुलिस इंस्पेक्टर इमदाद अंसारी, डीएसपी अजय केरकेट्टा, व्यापारी दिनेश अग्रवाल समेत अन्य लोग मौजूद थे. (जारी…)


इस मामले में पुलिस की ओर से पहले केस से सारे नाम हटा दिये गये थे, लेकिन बाद में कोर्ट के आदेश पर सारे 22 आरोपियों के खिलाफ केस चलाने की इजाजत दी गयी थी. इस मामले में एक अन्य याचिका झारखंड हाईकोर्ट में दायर की गयी थी, जिसमें यह मांग की गयी थी कि इस कांड की सीबीआइ जांच की जाये, लेकिन इस मांग को खारिज कर दिया गया है.

