एक नई सोच, एक नई धारा

हादसे को दावत दे रहे सड़क के बड़े-बड़े गड्ढे,नहीं हो रही मरम्मती – करनदीप सिंह

IMG 20240518 WA0015
IMG 20240518 WA0015

जमशेदपुर : टेल्को क्षेत्र के डीबीसी मेंन रोड से होते हुए मनिफीट मेंन रोड में बहुत बड़े-बड़े गहरे गड्ढे हो गए हैं जहां तक की इसकी शिकायत करनदीप सिंह ने जुस्को से की थी पर आज तक इसकी मरम्मती नहीं हुई। वही समाजसेवी करनदीप सिंह ने बताया की इस रोड से करीब सैकड़ो लोग दिन प्रतिदिन आवागमन करते हैं जहां तक की बड़े-बड़े अधिकारियों का भी आवागमन इस रोड से होता है पर रोड में गड्ढो के ऊपर नजर किसी की नहीं जा रही है। वहीं उन्होंने दुबारा जुस्को से अपील की है की इस सड़क की मरम्मती जल्द से जल्द करवाई जाए। जो राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।

IMG 20240309 WA00281 1
IMG 20240309 WA00271 1
IMG 20240309 WA00261 1