एक नई सोच, एक नई धारा

बिग ब्रेकिंग : माफ़िया मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत

n5955426801711645425129d680a39aeb3f73b0071de675d2fe7b9047d71289b1de43e4b1944c9590fe3bd8
n5955426801711645425129d680a39aeb3f73b0071de675d2fe7b9047d71289b1de43e4b1944c9590fe3bd8

माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है. मुख्तार अंसारी बांदा मेडिकल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. 9 डॉक्टरों की टीम निगरानी कर रही थी. माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है। मुख्तार अंसारी बांदा मेडिकल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. हालांकि आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है. बांदा मेडिकल कॉलेज की ओर से पुष्टि का इंतजार है.

IMG 20240309 WA0028 2
IMG 20240309 WA0027 2

इसी बीच, मऊ और गाजीपुर और बांदा में सुरक्षा बढ़ाई गई है. बड़ी संख्या में पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है. डीजीपी मुख्यालय ने सतर्कता बरतने के निर्दश दिए हैं. माफिया मुख्तार की बिगड़ी तबीयत बिगड़ने पर उसके परिवार के सदस्य बांदा के लिए रवाना हुए हैं.

IMG 20240309 WA0026 2