एक नई सोच, एक नई धारा

बिरसा युवा मंच के द्वारा आयोजित “बस्ती यूथ प्रीमियर लीग” फुटबॉल टूर्नामेंट का आज भव्य तरीके से समापन किया गया

IMG 20240714 WA0006 scaled
IMG 20240714 WA0006

जमशेदपुर : जमशेदपुर में बिरसा युवा मंच के संस्थापक राजीव रंजन सिंह (सेवानिवृत आईपीएस सह भाजपा नेता) के नेतृत्व में बिरसा युवा मंच के द्वारा जमशेदपुर के पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बस्ती के युवाओं के लिए पहली बार बस्ती यूथ प्रीमियर लीग के नाम से एक भव्य तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का सोनारी एयरपोर्ट के सामने स्थित क्रिस्टियन मैदान में समापन किया गया।

IMG 20240309 WA00281

कार्यक्रम में सम्मनित अतिथि के रूप में शंभू सिंह झारखंड क्षत्रिय संघ के अध्यक्ष, सेवानिवृत डीएसपी अरविंद कुमार, जिला परिषद सदस्य कविता परमार, रिटायर्ड सेल टैक्स आयुक्त सीताराम जी, समाजसेवी अख्तर इमाम, मिराज खान, राजकुमार सिंह, पारसनाथ मिश्रा, सरदार सतबीर सिंह ‘सोमू’, कृष्ण कुमार, मनोज सिंह, सऊद जी, टाटा स्टील से अरूण कुमार सिंह ,प्रांतिक दास, ओंकारनाथ सिंह, एवं अन्य गणमान्य लोग भाग लिए।

IMG 20240309 WA00271

सभी अतिथियों का परंपरागत रूप से बिरसा युवा मंच के संस्थापक के द्वारा स्वागत किया गया।
उल्लेखनीय है की इसमें कदमा, सोनारी, बिस्टुपुर, मानगो, उलीडीह की कुल 16 टीमें हिस्सा ली थी। जिसमें फाइनल मैच धातकीडीह हरिजन बस्ती और कदमा गांधी बस्ती के बीच खेला गया। जिसमें कदमा गांधी बस्ती टीम विजेता बनी। विजेता टीम को पुरुस्कार के रूप में ट्रॉफी, 11 हजार नगद, जर्सी और फुटबॉल एवं उपविजेता को ट्रॉफी, 5100 रुपए नगद, जर्सी और फुटबॉल देकर पुरुष्कृत किया गया।

IMG 20240309 WA00261

इस कार्यक्रम के आयोजक बिरसा युवा मंच के संस्थापक सह भाजपा नेता राजीव रंजन सिंह ने कहा कि बस्ती के युवाओं के बीच दीप जलाने का एक छोटा सा प्रयास है। इस आशा के साथ की इन्हीं युवाओं में आने वाले दिनों में कोई न कोई बच्चा भारतीय फुटबॉल टीम का सदस्य बनेगा। इन्होंने आगे बताया कि सिमडेगा एसपी के रूप में जब वे पदस्थापित थे, तब इस तरह का प्रयास हॉकी के खेल में किया गया। इन्हे इस बात की खुशी है की वहां की लड़की भारतीय हॉकी महिला टीम की कप्तान है।

इस कार्यक्रम में बिरसा युवा मंच के सचिव बलविंदर सिंह कलसी, कोषाध्यक्ष दीपक सिंह, रिटायर्ड डीएसपी मदन मोहन सिंह, सहयोगी यशवीर सिंह, विश्वजीत सिंह, अनिल सिंह, राजकुमार सिंह, सुखदेव सिंह, प्रदीप लाल, निर्मल, मूलचंद, आदित्य, दुर्गा ठाकुर, रमेश दास,राजा राम एवं अन्य लोग सम्मिलित थे।